उत्तराखंड सचिवालय में ऊर्जा सचिव के साथ अभद्रता और गाली-गलौज, बॉबी पंवार समेत 3 के खिलाफ शिकायत दर्ज

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Nov, 2024 12:20 PM

indecent behaviour and abuse with energy secretary in uttarakhand secretariat

सचिव के वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक कपिल कुमार ने इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), देहरादून को लिखित रूप से शिकायत दी है। जिसके अनुसार, शाम लगभग 06:25 बजे के आसपास मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव, उत्तराखंड शासन के सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के...

देहरादून: उत्तराखंड शासन में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के सचिव (IAS) मीनाक्षी सुंदरम से बुधवार को एक स्वयंभू नेता बॉबी पंवार ने अपने दो साथियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा उन्हें गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। 

सचिव के वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक कपिल कुमार ने इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), देहरादून को लिखित रूप से शिकायत दी है। जिसके अनुसार, शाम लगभग 06:25 बजे के आसपास मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव, उत्तराखंड शासन के सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष संख्या: 201 में बॉबी पंवार नामक व्यक्ति अपने 02 साथियों के साथ मिलने के लिए आया। सचिव द्वारा जब उक्त व्यक्ति को मिलने के लिए अपने कक्ष में बुलाया गया तो उसके द्वारा उनके (सचिव) के समक्ष अत्यन्त दुर्व्यवहार किया गया तथा गाली-गलौच, डराने-धमकाने तथा जान से मारने की धमकी दी गई। 

शिकायत में आगे लिखा गया है कि जिस दौरान, सचिव द्वारा हमें (कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव एवं अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव) को बुला कर, उसे बाहर भेजने के निर्देश दिए गए। परन्तु उक्त व्यक्ति ने सचिव के समक्ष ही हमसे भी धक्का-मुक्की, हाथापाई तथा मारपीट की गई तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी गई, जिससे हमें जान-माल के नुकसान की आशंका है। यदि भविष्य में सचिव महोदय अथवा हमारे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पंवार नाम का उक्त व्यक्ति उत्तरदायी होगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!