Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Dec, 2024 11:29 AM
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नशे में एक चालक द्वारा खूब तांडव मचाया गया। दरअसल, गाड़ी को बैक करने के दौरान कार पहले तो दूसरे वाहनों के साथ टकराई। इसके बाद बेकाबू कार एक दीवार के साथ जा लगी। गनीमत रही...
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नशे में एक चालक द्वारा खूब तांडव मचाया गया। दरअसल, गाड़ी को बैक करने के दौरान कार पहले तो दूसरे वाहनों के साथ टकराई। इसके बाद बेकाबू कार एक दीवार के साथ जा लगी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को यह घटना रुद्रपुर-हल्द्वानी सड़क मार्ग पर हुई है। जहां एक व्यक्ति ने कार को बड़ी तेजी से बैक किया। इस दौरान कार के बेकाबू होने पर सड़क में चल रही उत्तर प्रदेश रोडवेज बस से टकराते हुए, पीछे खड़ी एक कार से टकराती हुई दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति कार की चेपट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक कार को तेजी से बैक करता दिखाई दे रहा है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इस मामले में सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि कार चालक की ओर से कुछ गाड़ियों को टक्कर मारने का वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।