Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Aug, 2025 11:17 AM

भराड़ीसैंणः उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू हुई है। उत्तराखंड विधानसभा (विस) के मंगलवार से यहां शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर श्रद्वांजलि देने के साथ, अनुपूरक बजट और कई विधेयक सदन के...
भराड़ीसैंणः उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू हुई है। उत्तराखंड विधानसभा (विस) के मंगलवार से यहां शुरू हो रहे मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर श्रद्वांजलि देने के साथ, अनुपूरक बजट और कई विधेयक सदन के पटल पर प्रस्तुत किए जाएंगे।
आज पूर्वाह्न ग्यारह बजे शुरू होने वाले सत्र में भाग लेने के लिए लगभग सभी विधायक यहां पहुंच चुके हैं। शासन के भी सभी उच्च अधिकारी भी आ चुके हैं। साथ ही विपक्षी कांग्रेस के अलावा, अन्य क्षेत्रीय दल और संगठन विभिन्न मुद्दों पर विस घेराव की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।