Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2025 04:10 PM
Haridwar: हरिद्वार प्रशासन के द्वारा कल यानी 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की गई है। वहीं, हरिद्वार जिले में चार स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है।
Haridwar: हरिद्वार प्रशासन के द्वारा कल यानी 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की गई है। वहीं, हरिद्वार जिले में चार स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है।
दरअसल, हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर, रुड़की से नगर निगम, नगर पालिका ओर नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज से भी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। डीएम और एसएसपी ने भल्ला कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। डीएम कमेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पांच जगह से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। बताया गया कि पूरे जिले को 3 सुपर जोन, 19 जोन और 49 सेक्टर्स में बांटा गया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमे जोन, सुपर जोन व सेक्टर में पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में वे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।