Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Feb, 2025 10:39 AM
![haridwar news minor girl missing under suspicious circumstances](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_38_566391058police-ll.jpg)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लक्सर के निकट एक गांव में से संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की लापता है। इस मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। इसी के साथ पुलिस को नाबालिग लड़की की शीघ्र बरामदगी की मांग...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लक्सर के निकट एक गांव में से संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की लापता है। इस मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। इसी के साथ पुलिस को नाबालिग लड़की की शीघ्र बरामदगी की मांग की। पुलिस चौकी को घेरने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और उन्हें शांत किया। साथ ही पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि लक्सर तहसील के गांव बाडिटीप की रहने वाली 15 साल की किशोरी शनिवार को संदिग्ध रूप से अपने घर से लापता हो गई। जब लड़की के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसी गांव में रहने वाला और किसी अन्य समुदाय से संबंध रखने वाला वाजिद नाम का व्यक्ति कथित रूप से उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। यह बात पता चलते ही गांव में तनाव पैदा हो गया और दोनों समुदायों के लोगों में झड़प हुई। वहीं, इस संघर्ष के दौरान पथराव भी हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ‘‘मामूली लाठीचार्ज'' किया और स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं,लड़की के परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में वाजिद के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक लड़की और वाजिद की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । सूत्रों ने बताया कि गांव में तनाव व्याप्त है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, हिंदू संगठनों ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया है। यदि तीन दिन के भीतर लड़की बरामद नहीं हुई तो हिंदू संगठनों ने लक्सर रोड का चक्का जाम करने और महापंचायत की चेतावनी दी है।