Edited By Nitika, Updated: 03 May, 2023 02:38 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब यमुनोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में आधी लटक गई।
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब यमुनोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में आधी लटक गई।
बड़कोट थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच यह घटना दोपहर को हुई। तीर्थयात्रियों से भरी बस के खाई की तरफ लटकने से श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय बस में 28 यात्री सवार थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी तरह तीर्थयात्री बस से सुरक्षित बाहर आ गए और एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया गया है। राजमार्ग पर यातायात भी बहाल कर दिया गया है।
वहीं बहुगुणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण अधिक गति लग रही है। उन्होंने बताया कि बस पहले पहाड़ी के किनारे एक बड़े पत्थर से टकराई और फिर वहां से फिसलकर सड़क के दूसरी ओर खाई की तरफ लटक गई।