Good News: कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग सुद्दढ़ीकरण को 1044.94 लाख की राशि मंजूर

Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Mar, 2025 12:15 PM

good news rs 1044 94 lakh approved for strengthening

देहरादूनः उत्तराखंड के वन, भाषा, निर्वाचन और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की पहल पर जनपद पौड़ी गढ़वाल अन्तर्गत, विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग का सुद्दढीकरण किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को कार्यदायी संस्था लोक निर्माण...

देहरादूनः उत्तराखंड के वन, भाषा, निर्वाचन और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की पहल पर जनपद पौड़ी गढ़वाल अन्तर्गत, विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग का सुद्दढीकरण किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के दुगड्डा निर्माण खण्ड द्वारा गठित आगणन के सापेक्ष टीएसी, नियोजन ने औचित्यपूर्ण लागत 1044.94 लाख के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी।

मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किमसार-गंगा भोगपुर वन मोटर मार्ग पर प्रस्तावित इस सुधारीकरण कार्य के लिए गठित प्रारम्भिक आगणन, के क्रम में लोक निर्माण विभाग को शासन ने कार्यदायी संस्था को नामित किया है। इसके लिए सकल धनराशि 1044.94 लाख की स्वीकृति के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधान की उपलब्ध धनराशि 294.494 अवमुक्त किए जाने पर सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कच्चा मार्ग होने के कारण, वन विभाग के निरीक्षण व ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि अब मोटर मार्ग पर सुधारीकरण कार्य से स्थानीय जनता एवं विभागीय आवागमन सुविधायुक्त हो सकेगा।

वन मंत्री ने बताया कि मोटर मार्ग की डीएलपी अवधि तीन वर्ष रखने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने मार्ग के सुधारीकरण का कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार पूर्ण किए जाने की अपेक्षा की है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!