Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Jul, 2025 10:41 AM

देहरादूनः कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में कहा कि, "2027 में कांग्रेस को मौका दीजिए, गैरसैंण को राजधानी बनाएंगे।"
देहरादूनः कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में कहा कि, "2027 में कांग्रेस को मौका दीजिए, गैरसैंण को राजधानी बनाएंगे।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,"यह जितने लोग कह रहे हैं कि हरीश रावत के पास मौका था, गैरसैंण को राजधानी बना देता। मैं इन सब लोगों से कह रहा हूं कि 2027 में आप, कांग्रेस को मौका दीजिए, गैरसैंण को राजधानी मैं बनवाऊंगा।"
बता दें कि रावत की यह पोस्ट खूब चर्चा में है। कहा कि जिस गैरसैंण में रात के समय 20 लोग नहीं रुक सकते थे, वहां कांग्रेस सरकार के समय 2500 लोगों के ठहरने की क्षमता विकसित की जाएगी।