Edited By Nitika, Updated: 28 Aug, 2024 12:32 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक जनजीवन के साथ-साथ मार्ग भी क्षतिग्रसत हो रहे है। वहीं इसी बीच बीती देर रात यानि मंगलवार को भारी बारिश के कारण कैम्पटी-मसूरी मार्ग पर भूधंसाव होने...
देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में मैदानों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक जनजीवन के साथ-साथ मार्ग भी क्षतिग्रसत हो रहे है। वहीं इसी बीच बीती देर रात यानि मंगलवार को भारी बारिश के कारण कैम्पटी-मसूरी मार्ग पर भूधंसाव होने की खबर सामने आई है। इसके चलते लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दरअसल, बीते मंगलवार देर रात हुई भारी बारिश से मसूरी से कैम्पटी जाने वाली सड़क का एक हिस्सा भूधंसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में कैम्पटी-मसूरी मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। इसमें यातायात संबंधी मुश्किलें बढ़ रही है। विशेष तौर पर मसूरी से कैम्पटी जाने वाले लोगों को अधिक परेशानी हो रही है।
वहीं इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लोगों को इस क्षतिग्रस्त मार्ग पर आने जाने से रोका जा रहा है। फिलहाल लोग इस मार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।