Uttarakhand News... पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों के निर्माण कार्यों को दी वित्तीय स्वीकृति

Edited By Nitika, Updated: 07 Mar, 2024 01:01 PM

dhami gave financial approval to the construction works

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न विधान सभा (विस.) क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न विधान सभा (विस.) क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की। उन्होंने विस कालाढूंगी के अंतर्गत, बिठौरिया नं-1 में विकासनगर कॉलोनी में नलकूप के निर्माण हेतु एक करोड़, विस चंपावत के अंतर्गत, ब्यानधुरा बाबा मंदिर तक पेयजल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण हेतु एक करोड़, विस लालकुंआ अंतर्गत, लालकुआं में लाइन पार हाथीखाना, बंगाली कॉलोनी एवं 25 एकड़ आदि में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु डीपीआर की स्वीकृति हेतु एक करोड़, विस कालाढूंगी के अंतर्गत, बिठौरिया नं-1 में विकासनगर कालोनी में नलकूप के निर्माण हेतु एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

पुष्कर सिंह धामी ने विस सल्ट के अंतर्गत, तल्ला मानिला मंदिर स्थित विशेष अतिथि गृह के निर्माण हेतु 99 लाख, विस यमुनोत्री के अंतर्गत, ग्राम सभा नाग गांव उत्तरकाशी माता रेणुका देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं चारदीवारी सिलेट बिछाना पीसीसी मार्ग की स्वीकृति हेतु रुपए 38 लाख, विस पिथौरागढ़ के अंतर्गत, मड़मानले में जगन्नाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु रुपए 20 लाख, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत शिखर मूल नारायण परिसर, अलखनाथ मंदिर किलपारा, भनार बज्यैंण, कांडा सिमकुना घटवरिया, शिव मंदिर सुन्दर गुफा कांडा, बज्यैंण मंदिर ढ़ाई ईजर, नन्दा देवी मंदिर दोफाड को पर्यटन के रूप में स्वीकृति हेतु 50 लाख, विस चंपावत के अंतर्गत, घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी, दो कक्षों का निर्माण कार्य एवं मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत पंचमुखी गौशाला धाम बनने के काम के स्थायी रूप देने तथा सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमों से इसे पूरा करने हेतु एक करोड़ तथा विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के अंतर्गत माधव सेवा विश्राम सदन हेतु 50 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विस पिथौरागढ़ के अंतर्गत, ग्राम पंचायत कनारी में मुख्य सड़क से मल्ला गांव तक ट्रैक रूट व बहुउद्देशीय भवन के निर्माण हेतु 93 लाख, विस क्षेत्र टिहरी अंतर्गत, बगासूधार में रेन स्टे के निर्माण हेतु 39 लाख, विस क्षेत्र पिथौरागढ़ अंतर्गत, ग्राम बड़ावे में स्टेशन से उन्डाणा लोधगाड़ मोटर मार्ग से विनतोला लटेश्वर मंदिर तक सीसी मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 88 लाख, विस क्षेत्र पिथौरागढ़ अंतर्गत, झूलापुल से मानी टुंडी तक सीसी मार्ग कार्य हेतु 71 लाख, विस क्षेत्र झबरेड़ा अंतर्गत, भगतोवाली में रविदास मंदिर, अम्बेडकर भवन के सौन्दर्यीकरण हेतु 14 लाख, विस क्षेत्र गंगोलीहाट अंतर्गत, मां भगवती मंदिर पांखू का सौंदर्यीकरण एवं कार पार्किंग एवं भनारगाड़ तक टिन शेड/पुलिया निर्माण हेतु 96 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं धामी ने विस क्षेत्र कालाढुंगी अंतर्गत, स्व. हीरा बल्लभ भट्ट के नाम से ग्राम रोपड़ा (चौपड़ा) ज्योलीकोट में शहीद द्वार निर्माण हेतु 3 लाख, विस क्षेत्र खटीमा में वार्ड खटीमा शहीद स्थल पर तिरंगा निर्माण के कार्य हेतु 48 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विस क्षेत्र पुरोला अंतर्गत, मांजीगांव में आवासीय एवं कृषि सुरक्षात्मक कार्य तथा कुमणाई के मदनी खड्ड, किमाड़ी खड्ड एवं कृषि सुरक्षात्मक कार्य हेतु 36 लाख, विस क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत, नानकसागर बांध के समीप स्थित शमशान घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु 94 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने विस क्षेत्र, रुड़की अंतर्गत, जीवनदीप आश्रम, नन्द विहार से मुख्य मार्ग तक सड़क का निर्माण तथा जीवनदीप एकेडमी गुरुकुलम विद्यालय परिसर में एक हॉल के निर्माण हेतु एक करोड़ तथा विस क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत, आर्य इंटर कॉलेज देघाट के खेल मैदान को चाहरदीवारी का निर्माण व गेट के निर्माण हेतु एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। सीएम ने विस क्षेत्र देहरादून के अंतर्गत गुरुद्वारा श्रीगुरू सिंह सभा, देहरादून की सराय द्वारा गरीब, निराश्रित व्यक्तियों को सराय/रहने/खाने/मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा आदि की व्यवस्था हेतु संस्था को 25 लाख तथा विस क्षेत्र चंपावत हेतु टनकपुर में मीडिया सेंटर एवं गेस्ट हाउस हेतु भूमि एवं भवन उपलब्ध करवाने हेतु 12 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!