Haridwar: CM धामी ने पत्नी के साथ दक्ष प्रजापति मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Edited By Harman Kaur, Updated: 08 Mar, 2023 10:45 AM

cm dhami worshiped with his wife at dakshprajapati temple

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपनी पत्नी के साथ मंगलवार शाम को कनखल के प्राचीन दक्ष प्रजापति मंदिर (Daksh Prajapati Temple) पहुंचे....

हरिद्वार (सतीश गुजराल): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपनी पत्नी के साथ मंगलवार शाम को कनखल के प्राचीन दक्ष प्रजापति मंदिर (Daksh Prajapati Temple) पहुंचे। जहां उन्होंने महालक्ष्मी के जन्म दिवस के अवसर पर जलाभिषेक के साथ हवन-पूजन भी किया। यह पूजा करीब 3 घंटे तक चली, जिसे महंत रवींद्र ने पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया।
 

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि भगवान से प्रार्थना की हैं कि सभी के लिए प्रदेश के अंदर सुख शांति हो, समृद्धि हो। सभी के जीवन में होली के रंगों की तरह सभी रंग भरे और सभी लोग देश और राष्ट्र की उन्नति के लिए अपने दायित्व का निर्वहन करें।

PunjabKesari

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने शुरू होने जा रहे बजट को लेकर कहा कि इस बार का बजट नौजवानों और मातृशक्ति विशेषकर रोजगार केंद्रित बजट होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के लिए आम बजट आया है। आशाओं, आकांक्षा को अपेक्षाओं को पूरा किया गया है। उसी के आधार पर उत्तराखंड का बजट भी इस बार पेश होगा।

PunjabKesari

इस दौरान महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि आज महालक्ष्मी का जन्मदिन है। समुद्र मंथन के दौरान जो 14 रत्न निकले थे, उसमें से एक महालक्ष्मी भी थीं, जो बाद में भगवान विष्णु की पत्नी भी कहलाई। पूरे विश्व के शरणार्थियों के लिए होली का एक ऐसा पर्व है, जिस पर भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नृसिंह भगवान का अवतार लिया। इस दिन जो भी साधना की जाती है, उस साधना का पुण्य फल प्राप्त होता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना करने दक्ष नगरी पहुंचे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!