Edited By Nitika, Updated: 01 Oct, 2023 08:22 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हल्द्वानी भ्रमण पर आ रहे हैं। वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हल्द्वानी भ्रमण पर आ रहे हैं। वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी स्थित एफटीआई हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सीधे एमबीपीजी कॉलेज पहुंचेगे और कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री एफटीआई हल्द्वानी से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।