Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Feb, 2025 03:29 PM
38th National Games: सीएम धामी ने 14 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, इस बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
38th National Games: सीएम धामी ने 14 फरवरी को उत्तराखंड के हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, इस बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलों का शुभारम्भ किया गया है। उसी प्रकार भव्य समापन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से महान हस्तियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, मीडिया जगत से जुड़े दिग्गजों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए। सभी आयोजन स्थलों पर खिलाड़ियों एवं आगंतुकों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है। राष्ट्रीय खेलों का समापन कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराना है। जिससे लोग इसे हमेशा अपने दिलों में याद रखें। कहा कि इस कार्यक्रम में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।