Edited By Nitika, Updated: 04 Aug, 2023 02:30 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बारिश से रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हालात का जायजा लेने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बारिश से रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हालात का जायजा लेने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि "कल रात हमें सूचना मिली कि 13 लोग लापता हैं, इसलिए हम तलाशी अभियान चला रहे हैं और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम लापता लोगों के रिश्तेदारों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मदद से बचाव अभियान चला रहे हैं।" उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी वहां तैनात हैं। हम निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानांतरित करने की भी कोशिश कर रहे हैं।"
बता दें कि बैठक के दौरान गौरीकुंड डाट पुलिया (रुद्रप्रयाग) के समीप भूस्खलन से हुए नुकसान और जिला प्रशासन, SDRF द्वारा जारी राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित SDRF की टीमों एवं स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया। स्वयं भी हर परस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं।