International Yoga Day: CM धामी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग, कहा- उत्तराखंड को बनाएंगे नशा मुक्त राज्य

Edited By Nitika, Updated: 21 Jun, 2023 12:41 PM

cm dhami did yoga with baba ramdev

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार के पतंजलि में आज बाबा रामदेव ने उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ योग किया।

 

हरिद्वारः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार के पतंजलि में आज बाबा रामदेव ने उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ योग किया। हरिद्वार में जगह-जगह योग अभ्यास के लिए कैंप लगाए गए हैं। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ यानी ‘एक विश्व-एक परिवार’ के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है। योग न केवल मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए बल्कि समग्र कल्याण के लिए भी फायदेमंद है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड को योग और अध्यात्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। वहीं बाबा रामदेव ने कहा कि योग युक्त और नशा मुक्त उत्तराखंड बनाना है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ में हजारों लोगों के साथ ढाई घंटे मुझे भी योग करने का अवसर मिला है। हम उत्तराखंड को योग, अध्यात्म और संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे क्योंकि उत्तराखंड भारत ही नहीं पूरे विश्व का अध्यात्मिक केंद्र है। आज योग अध्यात्म, आयुर्वेद और उद्योग के क्षेत्र में बड़ा योगदान दे रहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बाबा रामदेव ने लोगों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलवाई है। 26 जून को बड़े स्तर पर उत्तराखंड में लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के साथ ही जरूरत पड़ी तो सख्त कानून भी बनाया जाएगा।

PunjabKesari

वहीं योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने योग किया। पतंजलि योगपीठ में 20 हजार से ज्यादा लोगों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारे साथ योग किया। उत्तराखंड को योग युक्त और नशा मुक्त बनाकर अध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करना है। इस संकल्प के साथ आज योग दिवस मनाया गया है, जिसमें हर धर्म के लोग शामिल हुए। आज योग मय विश्व हो रहा है, जिससे भारत की गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!