निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में सियासी हलचल तेज, BJP प्रत्याशी किरण जैसल ने भरा नामांकन

Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Dec, 2024 04:13 PM

civic elections political stir intensifies in roshanabad collectorate

हरिद्वारः हरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज नामांकन का चौथा और अंतिम दिन है, जहां सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। प्रमुख दलों के नेता और उनके...

हरिद्वारः हरिद्वार के रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज नामांकन का चौथा और अंतिम दिन है, जहां सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। प्रमुख दलों के नेता और उनके समर्थक भारी संख्या में नामांकन स्थल पर जुटे हुए हैं।

भाजपा की प्रत्याशी किरण जैसल ने भरा नामांकन
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर पद की प्रत्याशी किरण जैसल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री और नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के बाद भाजपा नेताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी रणनीति और उम्मीदों पर चर्चा की। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ने एक मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। उन्होंने भरोसा जताया कि पिछले 25 वर्षों से जनता के बीच भाजपा की सेवा और विश्वास ही इस चुनाव में उनकी जीत का आधार बनेगा। वहीं, मदन कौशिक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में नगर निगम कई प्रभावी योजनाएं और विकास कार्य से दूर रही है।

भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा सीधा मुकाबला
हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट पर इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। कांग्रेस ने भी आज अपने प्रत्याशी के नामांकन के लिए कमर कस ली है। दोनों दलों के नामांकन दाखिल होने के साथ ही चुनावी संघर्ष और गहराने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों के शामिल होने से मुकाबला और रोमांचक हो सकता है। नामांकन प्रक्रिया में समर्थकों का जोश और सुरक्षा का इंतजाम नामांकन के दौरान दोनों दलों के समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा है। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट भवन के आसपास बड़ी संख्या में समर्थकों और जनता का जमावड़ा है।

वहीं,स्थिति को नियंत्रित रखने और नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस बल को तैनात किया गया है, और नामांकन स्थल पर प्रवेश के लिए कड़ी जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!