मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, चुनावी प्रक्रियाओं की दी जानकारी

Edited By Nitika, Updated: 12 Mar, 2024 02:11 PM

ceo held a meeting with representatives of political parties

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें चुनाव प्रक्रिया के दौरान, निर्वाचन में राजनैतिक दलों की भूमिका और विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी देने के साथ,...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें चुनाव प्रक्रिया के दौरान, निर्वाचन में राजनैतिक दलों की भूमिका और विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी देने के साथ, चुनाव प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया।

PunjabKesari

डॉ. पुरषोत्तम ने सभी राजनैतिक दलों से निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करवाने जाने हेतु अपेक्षित सहयोग की अपील की। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन, घोषणा पत्र एवं आचार संहिता के दौरान आयोग की गाइडलाइन दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की रैलियों, रोड शो एवं अन्य आयोजनों के लिए व्यय के प्रावधान हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों से प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जनता को अधिक से अधिक प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान, उनके कार्यालय की ओर से किसी भी राजनीतिक दल को किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में अथवा किसी प्रकार की कठिनाई के समाधान के लिए सक्षम अधिकारी स्तर से तत्परता के साथ सहयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से यह भी अपील की कि प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने की दिशा में सहयोग करते हुए चुनाव प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए।

PunjabKesari

इस अवसर पर, सहायक सीईओ मस्तू दास ने राजनीतिक दलों को निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी दायित्व और विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। व्यय नोडल अधिकारी मनमोहन मैनाली ने राजनैतिक दलों के रैली, विज्ञापन प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया व्यय सीमा संबंधी जानकारी दी। बैठक में सीविजिल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!