बाल-बाल बचे भाजपा नेता! बदमाशों ने किया चाकू से हमले का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना

Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 May, 2025 02:39 PM

bjp leader had a narrow escape miscreants tried to attack

रूड़कीः रुड़की में भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद सुबोध सैनी से उनके कार्यालय में लूट का प्रयास किया गया। लेकिन, उनकी हिम्मत के चलते बदमाशों का प्रयास असफल रहा और वह अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। भाजपा नेता द्वारा पूरे मामले की तहरीर सिविल लाइंस कोतवाली...

रूड़कीः रुड़की में भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद सुबोध सैनी से उनके कार्यालय में लूट का प्रयास किया गया। लेकिन, उनकी हिम्मत के चलते बदमाशों का प्रयास असफल रहा और वह अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। भाजपा नेता द्वारा पूरे मामले की तहरीर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी गई है।

आपको बता दें कि रूड़की के आदर्शनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबोध कुमार सैनी रोज़ की तरह अपने ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान दो युवक चाकू लेकर ऑफिस में घुस आए। सुबोध कुमार सैनी ने हिम्मत का परिचय देते हुए हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हमलावर मौके से बाहर खड़ी सफेद वैगनआर कार में बैठकर फरार हो गए। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर सुबोध कुमार सैनी ने कोतवाली सिविल लाइन पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस वैगनआर कार और हमलावरों की तलाश में जुटी है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा नेता सुबोध सैनी के द्वारा बताया गया कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी दो युवक चाकू के साथ उनके कार्यालय में घुस गए। उन पर वार करने का प्रयास किया। लेकिन, उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। जिसके बाद बदमाश अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो वह एक वैगनआर कार में बैठकर फरार हो गए। वहां खड़े लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। वहीं, पीड़ित द्वारा पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

186/4

18.1

Delhi Capitals need 21 runs to win from 1.5 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!