"BJP अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए बदल रही जगहों का नाम",बोले हरीश रावत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Apr, 2025 08:20 AM

bjp is changing the names of places to divert attention from its failures

देहरादूनः उत्तराखंड में एक दर्जन से अधिक स्थानों का नाम बदलने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह...

देहरादूनः उत्तराखंड में एक दर्जन से अधिक स्थानों का नाम बदलने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह नाटक कर रही है।

स्थानों के नाम बदलना अब भाजपा का एकमात्र एजेंडा-हरीश रावत  
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। जबकि भाजपा आठ वर्ष से अधिक समय से सत्ता में है, लेकिन उनके पास बताने के लिए आठ उपलब्धियां भी नहीं हैं। रावत ने कहा कि यह अवधि विफलताओं से भरी हुई है। स्थानों के नाम बदलना अब भाजपा का एकमात्र एजेंडा बन गया है। यह सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया गया नाटक है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस निर्णय को बताया ऐतिहासिक
वहीं, दूसरी ओर भारती जनता पार्टी (भाजपा) ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। कहा कि इससे न केवल लोगों को भारतीय संस्कृति और उसे संरक्षित करने में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा लेने में मदद मिलेगी बल्कि वे विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से भी अवगत होंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं के अनुरूप कुछ स्थानों के नाम परिवर्तित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। भाजपा इस निर्णय का स्वागत करती है।
 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!