Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Aug, 2025 08:02 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते राज्य में रेड अलर्ट जारी किया...
देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 48 घंटे के लिए केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आज यानी 7 और 8 अगस्त को केदारनाथ और मध्यमहेश्वर की यात्रा पर रोक रहेगी। लगातार बारिश के चलते दोनों मंदिरों को जाने वाले पैदल रास्तों के क्षतिग्रस्त होने तथा मार्ग पर भूस्खलन की आशंका के कारण श्रद्धालुओं तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बारिश से केदारनाथ मंदिर के लिए जाने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर टूट गया है जबकि मध्यमहेश्वर घाटी में भी अत्यधिक बारिश होने से मंदिर तक जाने वाला पैदल मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। बता दें कि पहाड़ से लेकर मैदान तक पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद बृहस्पतिवार के लिए सभी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।