Edited By Ramanjot, Updated: 11 Nov, 2023 10:29 AM

सरकार की ओर से आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र पर जवाबी हलफनामा दायर किया गया है। साथ ही अदालत ने आरोपी को भी प्रतिशपथ पत्र दायर करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र पर लगातार सुनवाई टल रही है। शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई।...
नैनीताल: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को भी टल गई है। इस मामले में अब तीन सप्ताह बाद सुनवाई होगी। पुलकित आर्य अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर किया है।
अब तीन सप्ताह बाद हो सकेगी सुनवाई
सरकार की ओर से आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र पर जवाबी हलफनामा दायर किया गया है। साथ ही अदालत ने आरोपी को भी प्रति शपथ पत्र दायर करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी के जमानत प्रार्थना पत्र पर लगातार सुनवाई टल रही है। शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई। सरकार की ओर से अदालत से समय की मांग की गई, जिसे न्यायमूर्ति रवीन्द्र मैठाणी की पीठ ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले में तीन सप्ताह बाद सुनवाई हो सकेगी। आरोपी अपने दो साथियों अंकित गुप्ता और सौरभ भाष्कर के साथ पिछले साल अक्टूबर से जेल में बंद हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि अंकिता की पिछले साल सितंबर में हत्या कर दी गई थी। वह ऋषिकेश स्वर्गाश्रम स्थित पुलकित आर्य के वनंतरा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिष्ट काम करती थी। उसका शव चीला बैराज से बरामद हुआ था। आरोप है कि पुलकित उस पर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बना रहा था। प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।