Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Mar, 2025 01:05 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां चकराता के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहीं, इस घटना में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां चकराता के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहीं, इस घटना में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार को देहरादून विकासनगर के चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास हुई। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना के दौरान कार में 4 लोग सवार थे। इनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायल हो गए। वहीं, इस हादसे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
वहीं, टीम के द्वारा घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इसके बाद दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस को सौंप दिया गया।