Lok Sabha Elections 2024...चमोली में शतायु पूर्ण कर चुके 20 मतदाता करेंगे मतदान

Edited By Nitika, Updated: 28 Mar, 2024 04:29 PM

20 voters completed centenary will vote in chamoli

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में होने वाले मतदान में चमोली जनपद के 20 मतदाता ऐसे मतदान करेंगे, जो एक सौ वर्ष (शतायु) की आयु के हैं।

 

देहरादूनः लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में होने वाले मतदान में चमोली जनपद के 20 मतदाता ऐसे मतदान करेंगे, जो एक सौ वर्ष (शतायु) की आयु के हैं। चमोली जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में जनपद चमोली के बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली विधानसभाओं में कुल 299777 मतदाता पंजीकृत है। वहीं इस बार जनपद में सौ साल की आयु पूर्ण कर चुके 20 मतदाता भी शामिल हैं। चमोली की कर्णप्रयाग विधानसभा में सर्वाधिक सौ वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता निवासरत हैं।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जनपद की तीनों विधानसभाओं में वर्तमान में 2 लाख 99 हजार सात सौ 77 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें पुरुष 1 लाख 52 हजार 866, महिला 1 लाख 46 हजार 910 तथा 2 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसके साथ ही 10 हजार 372 सर्विस मतदाता है। इस वर्ष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान चमोली में 18-19 आयु वर्ग के 6 हजार 335 मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। जनपद में 3 हजार 167 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2 हजार 282 मतदाता है। सबसे अधिक 1 हजार 136 दिव्यांग मतदाता थराली विधानसभा में पंजीकृत हैं जबकि इस जिले में कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 20 मतदाता सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, जिसमें 12 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। इनमें से तीन बद्रीनाथ, नौ थराली, और आठ कर्णप्रयाग विधानसभा में निवासरत हैं।

निर्वाचन कार्यालय की ओर से इस वर्ष दिव्यांग और 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के लिए सक्षम अभियान के तहत मतदान की विशेष व्यवस्था की गई हैं, जहां अभियान के तहत पंजीकृत मतदाताओं को विभाग की ओर बूथों पर व्हीलचेयर, घर से बूथ तक आवाजाही के लिए डोली और स्वयं सेवकों की व्यवस्था की गई है। वहीं घर से बूथ तक न पहुंच पाने वाले मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। ऐसे में जनपद के सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता भी इस वर्ष सुगमता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!