Edited By Purnima Singh, Updated: 30 Mar, 2025 04:51 PM

उत्तराखंड के ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आये एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। एसडीआरएफ ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि सच्चाधाम आश्रम के पास नदी में डूबे 20 वर्षीय युवक नरोत्तम का शव रविवार को बरामद हुआ।...
देहरादून : उत्तराखंड के ऋषिकेश में दिल्ली से घूमने आये एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। एसडीआरएफ ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि सच्चाधाम आश्रम के पास नदी में डूबे 20 वर्षीय युवक नरोत्तम का शव रविवार को बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरोत्तम अपने चार मित्रों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये थे और शनिवार को गंगा के किनारे नहाते समय अचानक वह पानी के तेज बहाव में बह गये। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में उनकी तलाश शुरू की। कई घंटों की तलाश के बाद रविवार सुबह नरोत्तम का शव बरामद किया गया।