Loksabha Election 2024: Nainital Loksabha सीट पर कब किसने किसको मात दी, जानिए इस रिपोर्ट में

Edited By Nitika, Updated: 21 Mar, 2024 03:04 PM

who defeated whom in nainital loksabha seat

उतराखंड के पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट है। आपको बता दें यह सीट साल 1952 से 2008 तक नैनीताल लोकसभा क्षेत्र था जबकि साल 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट का नाम नैनीताल-ऊधमसिंह नगर हो गया।

नैनीतालः उतराखंड के पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट है। आपको बता दें यह सीट साल 1952 से 2008 तक नैनीताल लोकसभा क्षेत्र था जबकि साल 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट का नाम नैनीताल-ऊधमसिंह नगर हो गया।

PunjabKesari

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा के लिए पहली बार साल 2009 में वोट डाले गए, जिसमें कांग्रेस के करण चंद सिंह बाबा ने जीत हासिल की थी। यह लोकसभा क्षेत्र दो जिलों में फैला है। नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले की कुल 14 विधानसभा सीटें इस लोकसभा के अंतर्गत आती हैं। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस लोकसभा क्षेत्र के भी 14 में से 8 सीटों पर जीत का परचम लहराया था जबकि 6 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी। इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 10 हजार 800 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 44 हजार 611, महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 61 हजार 135 और ट्रांसजेंडर के कुल 54 मतदाता शामिल हैं।

PunjabKesari

एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
अब एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2019 में इस सीट पर बीजेपी के अजय भट्ट ने 7 लाख 72 हजार 195 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं कांग्रेस के हरीश रावत 4 लाख 33 हजार 99 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बहुजन समाज पार्टी के नवनीत अग्रवाल को 28 हजार 455 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
अब एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी ने 6 लाख 36 हजार 769 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं कांग्रेस के केसी सिंह 3 लाख 52 हजार 52 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बहुजन समाज पार्टी के लईक अहमद को 59 हजार 245 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो कांग्रेस के केसी सिंह ने 3 लाख 21 हजार 377 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं बीजेपी के बीजेपी के बच्ची सिंह रावत 2 लाख 32 हजार 965 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बीएसपी के नारायण पाल को 1 लाख 43 हजार 515 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!