Edited By Ramkesh, Updated: 23 Dec, 2024 05:28 PM
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर रात तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं चुनाव की तिथि का ऐलान भी कर...
देहरादून (आशीष रमोला): उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर रात तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं चुनाव की तिथि का ऐलान भी कर दिया गया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी।
आयोग के मुताबिक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन होगा जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि तारीख 2 जनवरी तय की गई हे। प्रत्याशियों को 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
वहीं अब प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। निकाय चुनाव का मतदान 23 जनवरी को होगा। मतगणना 25 जनवरी को होगी।