विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकारों ने रेलवे को हमेशा मोलभाव के लिए किया इस्तेमाल: धामी

Edited By Nitika, Updated: 07 Aug, 2023 04:02 PM

statement of dhami

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर रेलवे को हमेशा मोलभाव के लिए इस्तेमाल करने और उसे रामभरोसे छोड़ने का आरोप लगाया।

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों पर रेलवे को हमेशा मोलभाव के लिए इस्तेमाल करने और उसे रामभरोसे छोड़ने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में रेलवे समेत सभी विशिष्ट क्षेत्रों में बुनियादी ढ़ांचे को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है, जबकि आजादी के बाद देश पर लंबे समय तक हुकूमत करने वाली विपक्षी दलों की सरकारों ने इस तरफ कभी ध्यान ही नहीं दिया। धामी ने देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेते हुए ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “अगर हम पूर्व का इतिहास खंगालें, तो पाएंगे कि विपक्ष में बैठे लोगों ने रेलवे को हमेशा मोलभाव के लिए इस्तेमाल किया। हमने पूर्व में देखा है कि कैसे रेलवे के जरिये सरकार के सहयोगियों को शांत किया जाता था। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि रेलवे को राजनीति का अखाड़ा बनाया जाता था।”

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “विपक्षी दलों की सरकारों ने देश की ‘लाइफलाइन' (जीवनरेखा) कही जाने वाली रेल व्यवस्था को विकास के रास्ते पर ले जाने के बजाय रामभरोसे छोड़ने का काम किया।” उन्होंने कहा कि आज रेलगाड़ियों में ‘बायो टॉयलेट' इस्तेमाल हो रहे हैं, लेकिन पूर्व की सरकारों ने कभी इस बारे में नहीं सोचा, क्योंकि उनमें काम करने की इच्छाशक्ति का अभाव था। धामी ने कहा कि लखनऊ में पढ़ाई के दौरान वह रेल यात्रा ही करते थे और उस समय उनका बहुत-सी अव्यवस्थाओं से सामना होता था, लेकिन आज रेलवे बदल रहा है, आधुनिक हो रहा है और उसका नेटवर्क बढ़ रहा है, जिस पर देश को गर्व है। उन्होंने देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का भी जिक्र किया और दावा किया कि अब तो दूसरे देशों से भी इस रेलगाड़ी के लिए मांग आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में उत्तराखंड में भी ऐसे कई काम हुए हैं, जिन्हें बहुत मुश्किल समझा जाता था। इस संबंध में उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का जिक्र किया और कहा कि अब तक इसका 41 फीसदी काम पूरा हो चुका है और जल्द ही पहाड़ के लोगों का रेलगाड़ी को देखने और उसमें सफर करने का सपना साकार होगा। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 83.61 करोड़ रुपए की लागत से उत्तराखंड के तीन स्टेशन-देहरादून में हर्रावाला, नैनीताल में लालकुआं जंक्शन और हरिद्वार में रुड़की रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।

धामी ने इन तीन रेलवे स्टेशन को योजना में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इनका पुनर्विकास स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकाल को ध्यान में रखकर किया जाएगा, जो एक सुखद अनुभव होगा। धामी ने दोहराया कि उत्तराखंड को भारत का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए उनकी सरकार ‘विकल्प रहित संकल्प' के साथ तेज गति से काम कर रही है। उन्होंने जनता से इस कार्य में सहभागी बनने का अनुरोध किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!