Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Feb, 2025 11:13 AM
![roorkee controversy big blow to former mla champion from court](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_12_373546980game-ll.jpg)
हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अदालत से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पूर्व विधायक चैंपियन की जमानत याचिका शुक्रवार कोर्ट में खारिज कर दी गई है। अब जिला जज की अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी।
हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अदालत से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पूर्व विधायक चैंपियन की जमानत याचिका शुक्रवार कोर्ट में खारिज कर दी गई है। अब जिला जज की अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर हमला किया था। पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों ने कई राउंड फायरिंग की थी। रुड़की पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर हत्या के प्रयास करने सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद चैंपियन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में लगातार उनकी जमानत पर सुनवाई चल रही थी। शुक्रवार को अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
आपको बता दें कि रुड़की पुलिस ने जांच के दौरान पूर्व विधायक पर दर्ज मुकदमे से हत्या के प्रयास की धारा हटाई थी। वहीं, शुक्रवार को जांच अधिकारी ने सीजेएम कोर्ट में पेश होकर हत्या के प्रयास की धारा हटाते हुए रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने उनका रिमांड नामंजूर कर दिया।