"चारधाम यात्रा पैदल मार्ग को फिर से विकसित करेगी उत्तराखंड सरकार, ट्रेकिंग टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा"

Edited By Nitika, Updated: 11 Aug, 2024 03:48 PM

old tracks of pilgrimages of uttarakhand will be redeveloped

उत्तराखंड सरकार प्राचीनकाल में उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पैदल मार्ग को फिर से विकसित करेगी, जिससे राज्य में ट्रेकिंग टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से योजना तैयार की गई है।

हरिद्वारः उत्तराखंड सरकार प्राचीनकाल में उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पैदल मार्ग को फिर से विकसित करेगी, जिससे राज्य में ट्रेकिंग टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से योजना तैयार की गई है।

तीर्थनगरी पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड की प्राचीन चारधाम पैदल यात्रा 5120 वर्ष पुरानी है। राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा ट्रेक को फिर से विकसित करने का निर्णय लिया है। सतपाल ने कहा कि योजना के तहत मार्ग में पड़ने वाली चट्टियों, पड़ावों की तलाश का कार्य शुरू किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन से प्राचीन मार्ग पर पड़ने वाले पर्यटक व तीर्थस्थल, मठ-मंदिर फिर से आबाद होंगे, जिससे राज्य में देसी विदेशी सैलानियों की आमद और अधिक बढ़ जाएगी।

वहीं यह कदम राज्य में स्वरोजगार व पलायन को रोकने में काफी हद तक मददगार साबित होगा। इसके अलावा उन्होंने बद्रीनाथ व केदारनाथ के मध्य रावल ट्रेक, नीती माणा ट्रेक आदि ट्रेकों को भी खोलने पर योजना तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुराने ट्रैक को खोलने को लेकर कार्ययोजना तैयार कर की गई है। मंत्री ने कहा कि होम स्टे योजना पर भी विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। कमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। उत्तराखंड के फूड को प्रमोट करने को लेकर भी कार्य किया जा रहा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!