नैनीताल बैंक का व्यवसाय पहुंचा 13000 करोड़ के पार, अब तक का सर्वोच्च व्यवसाय

Edited By Nitika, Updated: 05 May, 2024 12:10 PM

nainital bank business crosses rs 13000 crore

उत्तराखंड में नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने बताया की बैंक का कुल व्यवसाय 12305.42 से बढ़कर 13086.87 करोड़ रुपए हो गया है, जो अब तक का सर्वोच्च व्यवसाय है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने बताया की बैंक का कुल व्यवसाय 12305.42 से बढ़कर 13086.87 करोड़ रुपए हो गया है, जो अब तक का सर्वोच्च व्यवसाय है।

बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोहन ने बताया कि मार्च 2024 वार्षिक की समाप्ति के उपरान्त बैंक ने 107.82 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट अर्जित किया है। यही नहीं बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर विभिन्न मानकों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस वर्ष बैंक द्वारा अपने डिमांड डिपॉजिट में 13.80 प्रतिशत, सेविंग डिपॉजिट में 9.85 एवं कुल डिपॉजिट में 7.63 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बैंक के सकल एडवांस में 10.41 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है तथा बैंक का नेट एनपीए 1 प्रतिशत से कम है, जो कि बैंकिंग क्षेत्र के मानकों में उच्च स्तरीय माना जाता है। बैंक का नेट प्रॉफिट 47.10 करोड़ हो गया है।

इस अवसर पर मोहन द्वारा बैंक के नए उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बैंक वित्तीय समावेश के संरूपण के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन द्वारा अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस/यूपीआई और क्यूआर कोड की सेवाएं भी दे रहा है। बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन ‘नैनी डीजी' भी शीघ्र लागू की जाएगी, जिससे सभी ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि बैंक द्वारा 15 मिनट में होम लोन की स्वीकृति की भी नई स्कीम लांच की गई है, जिसमें ग्राहकों को 15 मिनट में होम लोन की स्वीकृति दी जा रही है।

बैंक अति शीघ्र डिजिटल बैंक यूनिट भी अपनी शाखाओं मे स्थापित करने जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रों की उन्नति एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूह को वित्त पोषित करने हेतु नयी योजना लाए हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित रोजगार के अवसर पैदा करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक नए वित्तीय वर्ष में 12 नई शाखाएं शुरू करेगा। इनमें से चार ग्रामीण क्षेत्र में होंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!