Edited By Vandana Khosla, Updated: 17 Apr, 2025 12:29 PM

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम नगर सिंह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक शादीशुदा शख्स अपनी प्रेमिका के साथ भागने की फिराक में था। इसी बीच मौके पर पत्नी पहुंच गई। यहां गुस्साई महिला ने पति सहित प्रेमिका को चप्पलों से जमकर पीटा। मामले...
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम नगर सिंह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक शादीशुदा शख्स अपनी प्रेमिका के साथ भागने की फिराक में था। इसी बीच मौके पर पत्नी पहुंच गई। यहां गुस्साई महिला ने पति सहित प्रेमिका को चप्पलों से जमकर पीटा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही दोनों पक्षों पर काबू पाया।
दरअसल, यह पूरा मामला रुद्रपुर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रोडवेज बस स्टेशन पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान विवाहित व्यक्ति को पत्नी व बेटे ने शादीशुदा प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साई महिला ने अपने बेटे साथ मिलकर पति और उसकी प्रेमिका की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। घटना के समय काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालते हुए दोनों दोनों पक्षों को बाजार चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
इस पूरे प्रकरण में व्यक्ति का कहना है कि दूसरी महिला उसकी प्रेमिका नहीं बल्कि पत्नी है। दोनों ने मंदिर में शादी की है। उसकी पत्नी के साथ लगातार झगड़ा होने के कारण उसने दूसरी शादी की है। कहा कि अब वह इसी महिला के साथ रहना चाहता है।