Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Jan, 2025 09:16 AM
हरिद्वारः आज साल का पहला मकर संक्रांति का स्नान है। वहीं, मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा कर...
हरिद्वारः आज साल का पहला मकर संक्रांति का स्नान है। वहीं, मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
दरअसल, मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश,नेपाल,उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। माना जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर तिल व खिचड़ी आदि का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। साथ ही गंगा स्नान कर दान आदि करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सारे पाप मिट जाते हैं। भारी ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है।
वहीं, प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन और 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 जिला पुलिस के जवान, पीएसी की तीन कंपनियां और अन्य जनपदों से आए 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।