Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Apr, 2025 12:22 PM

नैनीताल: उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने केदारपुरम मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है।
नैनीताल: उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने केदारपुरम मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्ली हल्द्वानी के केदारपुरम स्थित मां भगवती शक्तिपीठ मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी। चोर मंदिर का ताला तोड़कर नकदी एवं घंटियां चोरी कर ले गए थे। मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर पांडे की तहरीर पर हल्द्वानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच मंडी चौकी के उप निरीक्षक राम विश्वकर्मा को सौंपी गई। जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही लंबी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई।
मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन सैनी निवासी राजनपुर नंबर दो थाना गदरपुर उधम सिंह नगर को मंडी गेट से गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल, नकदी और घंटियां बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।