मां पूर्णागिरी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं ने हाथी के साथ ली सेल्फी, वीडियो वायरल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Apr, 2025 10:01 AM

devotees who came to visit maa purnagiri took selfie

चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर हाथियों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है। टनकपुर के बूम क्षेत्र में हाथी के मुख्य सड़क पर अचानक आने से मां पूर्णागिरी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं के वाहनों को रुकना पड़ गया।...

चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर हाथियों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है। टनकपुर के बूम क्षेत्र में हाथी के मुख्य सड़क पर अचानक आने से मां पूर्णागिरी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं के वाहनों को रुकना पड़ गया। श्रद्धालुओं के सड़क पर विचरण कर रहे हाथी के साथ सेल्फी/फोटो खिंचवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के उपरांत वन विभाग ने बूम इलाके में श्रद्धालुओं के सुरक्षा के मद्देनजर गश्त बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में आए दिन हाथियों के आबादी इलाके में आने के वीडियो जहां वायरल हो रहे है। वहीं, ताजा मामला सूबे के सीमांत चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग और जंगली हाथी के अचानक सड़क पर विचरण करने से मां पूर्णागिरी धाम को आए श्रद्धालुओं के वाहनों को रुकना पड़ गया। सड़क पर घूम रहे जंगली हाथी के साथ श्रद्धालुओं के सेल्फी व फोटो खिंचवाने का वीडियो टनकपुर क्षेत्र में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाथी शांत मूड में दिख रहा है। वरना हाथी के करीब जाकर फोटो खींचने वाले मां पूर्णागिरी तीर्थ यात्रियों को खतरा हो सकता था।

वहीं, उक्त वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के उपरांत शारदा व बूम वन रेंज के कर्मियों ने मां पूर्णागिरी तीर्थ मार्ग सड़क पर गश्त बढ़ा दी है। ताकि जंगली हाथियों के आए दिन सड़क पर आने से स्थानीय लोगों या तीर्थ यात्रियों को कोई खतरा ना हो पाए। फिलहाल, वन विभाग ने श्रद्धालुओं को जंगली जानवरों के दिखने पर उनके करीब ना जाने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

76/2

9.0

Delhi Capitals are 76 for 2 with 11.0 overs left

RR 8.44
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!