CM धामी एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने टनल में बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद की समीक्षा

Edited By Nitika, Updated: 24 Nov, 2023 12:06 PM

cm dhami and vk singh reviewed the rescue work

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने गुरुवार को सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लेने के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक ली।

 

सिलक्यारा/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने गुरुवार को सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लेने के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक ली। दूसरी ओर मुख्यमंत्री का अस्थाई शिविर (कैम्प) कार्यालय भी यहीं स्थापित कर दिया गया है। अब वह रेस्क्यू पूरा होने तक यहीं रहेंगे।

PunjabKesari

समीक्षा बैठक के दौरान धामी और जनरल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एजेंसी आपसी समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे रहें। हम सब का यह प्रयास हो कि फंसे श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए। फंसे श्रमिकों को निकालने हेतु हर संभव प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को टनल में फंसे श्रमिकों का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अंदर श्रमिकों की मांग अनुसार, हर संभव सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। हर दिन डॉक्टरों से उनकी बात करवाई जाए। साथ ही, श्रमिकों एवं उनके परिजनों के बीच निरंतर संवाद कायम करवाया जाए।

PunjabKesari

बैठक में प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे, गढ़वाल पुलिस महानिदेशक करन सिंह नगन्याल, विधायक संजय डोभाल, विधायक सुरेश चौहान, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर, सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान के मद्देनजर मातली में अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बनाया गया है। बचाव अभियान के दौरान शासकीय कार्य भी प्रभावित न हों और इस अभियान की बेहतर तरह से निगरानी के मद्देनजर यह अस्थाई कैम्प कार्यालय स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री धामी बुधवार शाम से उत्तरकाशी में हैं।

PunjabKesari

वहीं गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग बचाव अभियान का जायजा लिया और यहां मौजूद विशेषज्ञों के साथ भी उन्होंने मंत्रणा की। इसी क्रम में अब अहम निर्णय लेते हुए फिलहाल जब तक बचाव अभियान चल रहा है, तब तक के लिए मातली में जहां धामी ठहरे हुए हैं, वहीं पर अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय भी बना दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!