Uttarakhand News... बिनसर वन्य जीव विहार अग्निकांड मामले में वन विभाग की तहरीर पर मामला दर्ज

Edited By Nitika, Updated: 21 Jun, 2024 02:52 PM

case registered on the complaint of the forest department

उत्तराखंड के बिनसर वन्य जीव विहार अग्निकांड मामले में वन विभाग की तहरीर पर अल्मोड़ा पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के बिनसर वन्य जीव विहार अग्निकांड मामले में वन विभाग की तहरीर पर अल्मोड़ा पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा पुलिस ने बिनसर सेक्शन के फॉरेस्टर जीवन सिंह की तहरीर पर भारतीय दंड प्रक्रिया की संहिता (आईपीसी) की धारा 304, 435 और वन अधिनियम की धारा 26बी के तहत मामला दर्ज किया है। तहरीर में वन्य जीव विहार से सटे रिसाल गांव के ग्रामीणों पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोमेश्वर थाना को इसकी जांच सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि विगत 13 जून को बिनसर वन्य जीव विहार में देखते ही देखते आग फैल गई थी। आग बुझाने गए एक पीआरडी जवान एवं तीन वनकर्मी समेत चार लोग जिंदा जल गए थे जबकि चार लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। इनके अलावा एक फायर वाचर की बुधवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन लोगों का अभी दिल्ली में उपचार चल रहा है। यही नहीं सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अल्मोड़ा सिविल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) और वन संरक्षक (उत्तरी कुमाऊं वृत्त) को निलंबित कर दिया था जबकि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं को देहरादून संबद्ध कर दिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!