Edited By Nitika, Updated: 25 May, 2023 04:49 PM

उत्तराखंड के गंगोत्री में नवीनतम इकाई शुरू होने के साथ भारत में 5जी नेटवर्क स्थलों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई।
देहरादूनः उत्तराखंड के गंगोत्री में नवीनतम इकाई शुरू होने के साथ भारत में 5जी नेटवर्क स्थलों की संख्या दो लाख से ज्यादा हो गई।

गंगोत्री में स्थित 5जी स्थल का उद्घाटन केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस अवसर पर वैष्णव ने कहा, ‘‘व्यावहारिक रूप से हर मिनट एक 5जी स्थल सक्रिय हो रहा है। इसे देखकर दुनिया हैरान है।''

एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा 5जी सेवा की शुरुआत के पांच महीनों में पहले एक लाख स्थानों पर 5जी उपकरण लगाए गए थे।
