Edited By Nitika, Updated: 06 Sep, 2023 11:40 AM

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में उपचुनाव के बीच मंगलवार को एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में उपचुनाव के बीच मंगलवार को एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 02 सीए 0842 कपकोट से पनपतिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान पनपतिया के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना तत्काल कपकोट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की सूचना दी और उपनिरीक्षक रवि रावत की अगुवाई में एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची।
वहीं एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिल कर तीनों को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शवों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस टीम पोस्टमार्टम के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतकों में बलराम निवासी तल्ला सूपी बागेश्वर, महेन्द्र सिंह निवासी तलाई, बागेश्वर और संजय निवासी रिखाड़ी, बागेश्वर शामिल हैं।