पोती निकली हत्या की मास्टरमाइंड: दादी करती थी रोक-टोक तो पोती ने बॉयफ्रेंड के दोस्त से करवा दिया मर्डर

Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2024 04:34 PM

granddaughter had her lover s friend murder her grandmother

डोभाल ने बताया कि हत्याकांड को मंगलवार को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूरा परिवार घर से बाहर था और अर्चना शर्मा घर में अकेली थीं। पुलिस ने आरोपी छात्रा और झा को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस...

हरिद्वार: पुलिस ने हरिद्वार के ज्वालापुर में दो दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए गुरुवार को उसकी 19 वर्षीय पोती तथा उसके प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोभाल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अपनी दादी अर्चना शर्मा (63) का रोक-टोक करना पसंद नहीं था और इसलिए उसने बीबीए में पढ़ने वाले अपने प्रेमी के दोस्त उदित झा को ब्लैकमेल कर उससे कथित तौर पर हत्या करवा दी। 

हथौड़ा व अन्य सामान के साथ दोनों आरोपी गिरफ्तार
डोभाल ने बताया कि हत्याकांड को मंगलवार को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूरा परिवार घर से बाहर था और अर्चना शर्मा घर में अकेली थीं। पुलिस ने आरोपी छात्रा और झा को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के पिता अनुराग शर्मा पेशे से पुरोहित हैं और गंगा सप्तमी के दिन 14 मई को अपनी पत्नी तथा अन्य परिजनों के साथ पूजा के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे और उनकी मां घर पर अकेली थीं। उन्होंने बताया कि इसी दौरान चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया। एसएसपी ने बताया, “आरोपी युवक झा ने पूछताछ में बताया कि छात्रा का अनुराग नाम के लड़के के साथ व उदित झा का कनखल निवासी एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। ये चारों आपस में भी दोस्त हैं।” 

छात्रा ने प्रेमी के दोस्त को ब्लैकमेल कर कराया कांड
एसएसपी ने बताया कि आरोपी छात्रा के हाथ झा तथा उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो तथा वीडियो लग गए और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी छात्रा ने झा को ब्लैकमेल किया और कथित तौर पर अपनी दादी की हत्या करने को कहा। आरोपी ने बताया कि उसने अंसारी मार्केट से हथोड़ा खरीदा और सीसीटीवी कैमरों की जद में आने से बचते हुए किसी तरह पीड़ित के घर पहुंचा। उसने बताया कि बुजुर्ग महिला के दरवाजा खोलने पर उसने अपने आपको उनके पोते का दोस्त बताया तथा पीने के लिए पानी मांगा। जब महिला बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान झा ने हथोड़े से उसके चेहरे पर एक के बाद एक कई वार किए और उसे लहुलुहान कर घर से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि छात्रा के बहकते कदमों को देखकर दादी रोक-टोक करती थीं तथा दादी को यह भी शक था कि वह उनके तथा अपने मां-पिता के पैसे भी चुराती है और इसी को लेकर दोनों के बी मन मुटाव भी था। पुलिस ने बताया कि इसी को लेकर छात्रा ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!