Chardham Yatra 2023: भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालु फिलहाल चारधाम यात्रा टालने पर करें विचार

Edited By Nitika, Updated: 01 Jun, 2023 02:15 PM

devotees should consider postponing the chardham yatra

उत्तरखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने गढ़वाल हिमालय श्रृंखला में स्थित चारों धामों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक बताते हुए तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा टालने की अपील की।

 

देहरादूनः उत्तरखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने गढ़वाल हिमालय श्रृंखला में स्थित चारों धामों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक बताते हुए तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा टालने की अपील की। उन्होंने रेखांकित किया कि चारधाम की यात्रा दिवाली तक जारी रहेगी। डीजीपी ने कहा,‘‘ चारधाम यात्रा में आजकल बहुत ज्यादा भीड़ है, जो मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक है। इससे सभी प्रकार की असुविधा हो रही है, यातायात प्रबंधन बहुत मुश्किल हो गया है; मंदिरों की तरफ जाने वाले पैदल मार्ग में भी अकसर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन भी सुगम नहीं हो पा रहे हैं।''

उत्तराखंड में साइबर अपराधी बेखौफ, Twitter पर बनाया DGP अशोक कुमार का फर्जी  अकाउंट, cyber criminal created fake twitter account of uttarakhand dgp  ashok kumar

कुमार ने कहा, ‘‘कई श्रद्धालु सोचते हैं कि यात्रा केवल मई-जून में चलती है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेगी; यह दिवाली तक चलती है।'' उन्होंने कि उत्तराखंड में अक्टूबर का महीना मौसम के हिसाब से बहुत अच्छा होता है अत: श्रद्धालु असुविधा से बचने के लिए चारधाम यात्रा पर आना अभी टाल सकते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं से अकसर यातायात जाम रहने वाले मसूरी मार्ग से न जाने की भी अपील की।

Chardham Yatra by Helicopter or by Road

धामी ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील 
कुमार ने कहा कि वे मंदिरों को जाने के लिए मसूरी मार्ग की जगह विकासनगर, नैनबाग और डामटा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। प्रदेश में बार-बार बिगड़ रहे मौसम के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तीर्थयात्रियों से मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा पर निकलने की अपील की, जिससे उन्हें रास्ते में परेशानी का सामना न करना पड़े। यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए धामी ने कहा, ‘‘चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मैं अनुरोध करूंगा कि बीच-बीच में भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम की ठीक प्रकार से जानकारी प्राप्त कर लें और तभी यात्रा पर निकलें।''

Chardham Yatra 2023: Advisory for pilgrims visiting Kedarnath, Badrinath,  Gangotri, Yamunotri. 10 points | Mint

केदारनाथ में 6 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन 
उधर, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया, ‘‘बद्रीनाथ और केदारनाथ में हर दिन औसतन बीस हजार से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं जबकि प्रतिदिन की उनकी क्षमता करीब दस हजार की है।'' केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे और तब से अब तक केदारनाथ में छह लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं। इसी प्रकार 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद से वहां पांच लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आ चुके हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि दोनों धामों में पहुंचे लोगों में सभी श्रद्धालु नहीं है और इनमें से काफी बड़ी संख्या यू टयूबर्स और ब्लॉगर्स की भी है जिनका उद्देश्य तीर्थयात्रा के साथ ही अपने चैनलों की लोकप्रियता को बढ़ाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!