Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Apr, 2025 04:12 PM

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में एक युवती ने घर के अंदर फंदे से लटककर अपनी जान दी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस को कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट भी मिला है।...
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में एक युवती ने घर के अंदर फंदे से लटककर अपनी जान दी है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस को कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं, युवती के इस खौफनाक कदम से परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह घटना सुभाष नगर के मोहल्ले की है। जहां स्थित एक घर के अंदर युवती फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान कमरे में से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। जो युवती ने खुदकुशी करने से पहले अपने माता-पिता के लिए लिखा था। बताया गया कि सुसाइड नोट में युवती ने 'मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना' लिखा हुआ था। बताया गया कि युवती अपने दीदी और जीजा के साथ रहती थी।
फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ ही मृतका का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।