रुद्रपुर में पिता-पुत्र की हत्याः सिख समाज के लोगों में भारी आक्रोश, कोतवाल का किया घेराव

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 11:44 AM

murder of father and son in rudrapur huge outrage

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में पिता-पुत्र की हत्या के बाद सिख समाज में भारी आक्रोश है। वहीं, इस घटना के बाद सिख समाज के लोगों ने कोतवाल का घोराव किया। साथ ही संबंधित घटना में सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में पिता-पुत्र की हत्या के बाद सिख समाज में भारी आक्रोश है। वहीं, इस घटना के बाद सिख समाज के लोगों ने कोतवाल का घोराव किया। साथ ही संबंधित घटना में सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जमीनी विवाद के चलते रुद्रपुर में पिता-पुत्र की हत्या की गई। जिस पर सिख समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। इसी बीच किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क की अगुवाई में सिख समाज के लोग कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाल मनोज रतूड़ी का घेराव किया। सिख समाज ने कोतवाल से मामले में लिप्त सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। कहा कि रात के अंधेरे में असलहों से लैस 15 से अधिक लोग जेसीबी लेकर कब्जा करने की हिम्मत कर रहे थे। यह बिना संरक्षण के संभव ही नहीं है।

किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की गोली अपराधियों के पैर में लगती है। जबकि बदमाशाें की गोली लोगों के सीने छलनी कर रही है। वहीं, मौके पर मौजूद किसान नेता सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि शहर में दोहरा हत्याकांड होना भयमुक्त नहीं भययुक्त है। कोतवाल रतूड़ी ने कहा कि सभी लोगों की गिरफ्तारी जल्द होगी। पुलिस को समय दीजिए, कोई बख्शा नहीं जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!