Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 Apr, 2025 11:40 AM

देहरादूनः देहरादून में कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार हो गए। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। राज्य के...
देहरादूनः देहरादून में कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार हो गए। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मिलावटी कुटटू के मुख्य आपूर्तिकर्ता समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य विषाक्तता की वजह से बीमार पड़ने के बाद भर्ती किए गए 300 में से ज्यादातर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि करीब 100 मरीज अब भी सरकारी कोरोनेशन और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं। जिनकी हालत स्थिर है और उन्हें भी जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।
देहरादून में कुट्टू के आटे की आपूर्ति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हुई थी
अधिकारी ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर कुटटू के आटे से बने पकवान खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत रविवार रात बिगड़ गई। जबकि अन्य लोगों को बीमार होने पर सोमवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि कुट्टू के जिस आटे को खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब हुई, उसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हुई थी। सिंह ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 दुकानों को चिन्हित करके सील कर दिया और वहां के सभी खाद्य पदार्थों को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि सहारनपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जबकि एक टीम सहारनपुर भेजी गई।
कुटटू के आटे के मुख्य आपूर्तिकर्ता तथा दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने देहरादून के साथ ही राज्य के सीमावर्ती इलाकों में दुकानों और प्रतिष्ठानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। राज्य के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मरीजों के परिवारों ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग दुकानों से कुटटू का आटा खरीदा था लेकिन आटे का स्रोत एक ही था। कुमार ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कुटटू के आटे के मुख्य आपूर्तिकर्ता तथा दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यूपी और उत्तराखंड के खाद्य विभाग की टीमों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
उन्होंने कहा कि कुट्टू के आटे की आपूर्ति करने वाले सहारनपुर के प्रतिष्ठान मेसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल, सहारनपुर में कुटटू को पीसने वाली चक्की विकास गोयल चक्की तथा देहरादून के विकासनगर में स्थित मुख्य वितरक लक्ष्मी ट्रेडिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा लक्ष्मी ट्रेडिंग के गोदाम को भी सील कर दिया गया। इस बीच, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खाद्य विभाग की टीम ने कुट्टू के आटे के खुदरा और थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर कुट्टू के आटे के पैकेट जब्त किए। इस छापेमारी में उत्तराखंड के खाद्य विभाग की टीम भी शामिल थी।
मिलावट की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे नमूने
सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उत्तराखंड और सहारनपुर से खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापे मारे जा रहे हैं। बंसल ने कहा कि इस जिले के सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में कुट्टू के आटे की दुकानों पर छापे मारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नमूने लिए जा रहे हैं और इन्हें मिलावट की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।