Edited By Nitika, Updated: 04 Oct, 2023 04:31 PM

उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को बिजली क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के साथ 15,000 करोड़ रुपए का समझौता किया है। इसके तहत कंपनी अल्मोड़ा में 1,500 मेगावाट के दो पम्प स्टोरेज विकसित करेगी।
नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को बिजली क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के साथ 15,000 करोड़ रुपए का समझौता किया है। इसके तहत कंपनी अल्मोड़ा में 1,500 मेगावाट के दो पम्प स्टोरेज विकसित करेगी।

उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में रोड शो किया। उनकी मौजूदगी में राज्य सरकार और कंपनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। धामी ने कहा कि इससे राज्य के एक हजार के करीब युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति और कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में बुधवार को नयी दिल्ली में वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के रोड शो के अवसर पर उत्तराखंड सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के बीच 15,000 करोड़ का एमओयू किया गया।'' बयान में कहा गया कि इस समझौते के तहत अल्मोड़ा में 1,500 मेगावाट के दो पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा। इसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर धामी ने उम्मीद जताई कि कंपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत कुमाऊं के मंदिरों के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास में सहयोग करेगी।

बयान में कहा गया कि पहला पंप स्टोरेज अल्मोड़ा के जोसकोटे गांव में कोसी नदी से 8-10 किमी. की दूरी पर प्रस्तावित है जबकि दूसरा पंप स्टोरेज अल्मोड़ा के ही कुरचौन गांव में कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। बयान में कहा गया, ‘‘इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस योजना से 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।''
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है। समझौता ज्ञापन के दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक ज्ञान बद्र कुमार भी मौजूद थे। धामी हाल ही में निवेश आकर्षित करने के लिए ब्रिटेन गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने कहा था कि अपनी इस यात्रा के दौरान कुल 12,500 करोड़ रुपए के निवेश समझौते हुए और इसे मिलाकर राज्य में अबतक करीब 20,000 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। धामी ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान राज्य को दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है।
