Edited By Nitika, Updated: 03 Oct, 2023 04:05 PM

उत्तराखंड में मंगलवार अपराह्न भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर देहरादून स्थित सचिवालय के आसपास लोग अपनी इमारतों से बाहर निकल...
देहरादूनः उत्तराखंड में मंगलवार अपराह्न भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर देहरादून स्थित सचिवालय के आसपास लोग अपनी इमारतों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप का केन्द्र पड़ोसी देश नेपाल में स्थित था।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है मंगलवार अपराह्न लगभग दो बज कर 52 मिनट पर राज्य के सभी क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके इतना तीव्र थे कि लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन अभिकरण के अनुसार, भूकंप अलर्ट सिस्टम के अनुसार, इसका केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में भटैखोला स्थान था। जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। यह झटके नेपाल के साथ, भारत और चीन में भी महसूस किए गए हैं।