उत्तराखंड में इस साल आयोजित होगा Global Investors Summit-2023, धामी ने उद्योग जगत से किया संवाद

Edited By Nitika, Updated: 22 Aug, 2023 04:37 PM

global investors summit 2023 will be held in uttarakhand

उत्तराखंड सरकार इस वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजित करने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार देर सायं उद्योग जगत के लोगों से...

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार इस वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजित करने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोमवार देर सायं उद्योग जगत के लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।

PunjabKesari

FICCI और CII के साथ किया विचार-विमर्श
सीएम ने फिक्की और सीआईआई के साथ भी विचार विमर्श किया और उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सहूलियत दे रही है। पुष्कर सिंह धामी ने उद्यमियों का उत्तराखंड को अपनी कर्मभूमि बनाने का आह्वान किया। उत्तराखंड को देश में तेजी से विकास करने वाला राज्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर है। संवाद के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखने के साथ राज्य में निवेश की भी सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को USD- 5 ट्रिलियन बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राज्य द्वारा राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए सशक्त उत्तराखंड मिशन लॉन्च किया गया है, जिसके अन्तर्गत अगले 5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य द्वारा इस लक्ष्य की प्राप्ति की कड़ी के रूप में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य की निवेशक केन्द्रित नीतियां, बुनियादी ढांचे में निवेश, कुशल जनशक्ति की उपलब्धता और गुड गवर्नेंस के द्वारा राज्य में स्वस्थ निवेश के वातावरण की नींव रखी है। बेहतर योजना संरचना, प्रभावी नीति निर्धारण, नवाचारों का प्रोत्साहन एवं अन्तर्विभागीय समन्वय तथा विकास कार्याें के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु नीति आयोग की तरह राज्य में सेतु (State Institute for Empowering and Transforming Uttarakhand) का गठन किया गया है। 

PunjabKesari

उद्यमियों को देंगे हर प्रकार की सहूलियत: धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की भांति राज्य सरकार द्वारा भी अनुपयोगी अधिनियमों को हटाने/बदले जाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक लगभग 1250 ऐसे अधिनियमों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से लगभग 500 अधिनियमों को सिंगल रिपील एक्ट के माध्यम से विलोपित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को बेहतर एवं समयबद्ध सुविधाएं देने हेतु प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जा रहा है। राज्य में अवस्थापना सुविधाओं के सृजन तथा निवेशकों को आकर्षित करने हेतु उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) का गठन किया गया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आर्थिक दृश्टि से सशक्त राज्य की परिकल्पना सभी राज्य कर रहे हैं। हमने भी उत्तराखंड को वर्श 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम सामुहिक प्रयासों के द्वारा प्रधानमंत्री जी की अवधारणा ’’सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’’ इस मूल मंत्र को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे है।

PunjabKesari

उत्तराखंड सरकार ने तेज की तैयारियां
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पिछले 09 सालों में उत्तराखण्ड राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखंड राज्य को विभिन्न विकास योजनाएं दी गई है। चारधाम ऑल वेदर रोड पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहा है। उत्तराखंड भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्मांकन की दृष्टि से पूरा उत्तराखंड ही एक डेस्टिनेशन है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!