"UP और उत्तराखंड के बीच बंटवारे के प्रस्ताव अविलंब तैयार करें", महाराज सतपाल ने दिए निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Feb, 2025 11:08 AM

prepare proposals for division between up and uttarakhand without any delay

चंपावतः उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अपने कुमाऊं दौरे पर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच होने वाले परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर अविलंब प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस...

चंपावतः उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अपने कुमाऊं दौरे पर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच होने वाले परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर अविलंब प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर वार्ता करेंगे। यह बात उन्होंने ने बनबसा स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में यूपी और उत्तराखंड के सिंचाई विभाग अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

"एनएचपीसी के एक अन्य पुल को भारी वाहनों के लिए खोलने के दिए निर्देश"
मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर भारत-नेपाल को जोड़ने वाले उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन बनबसा स्थित पुल को खोलने की समय सीमा को लेकर भी बात की। उन्होंने यात्रियों के आवागमन हेतु पुल की समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया और कहा कि नेपाल से विशेष परिस्थितियों में आने वाले लोगों एवं एंबुलेंस आदि के मामले में समय की पाबंदी को समाप्त किया जाए। इसके अलावा सिंचाई मंत्री ने टनकपुर स्थित एनएचपीसी के एक अन्य पुल को भारी वाहनों के लिए खोलने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा से वार्ता कर टनकपुर में बन रही ड्राई डॉग रोड को भी आवागमन के लिए शीघ्र चालू करने का अनुरोध किया। इसी के साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को ऊधम सिंह नगर जिले के नानक सागर बांध में नौकायन के लिए शीघ्र जेटी निर्माण की इजाजत देने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान ये अधिकारी रहे उपस्थित
सतपाल महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बनबसा स्थित भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद शारदा-बैराज पर पोंटून पुल की संभावनाओं पर भी विचार करने को भी कहा। बैठक के दौरान मुख्य अभियंता हल्द्वानी संजय शुक्ला, मुख्य अभियंता अल्मोड़ा संजय श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार वर्मा, सिंचाई विभाग हरिद्वार के विजयकांत मौर्य, उधम सिंह नगर के प्रमोद दीक्षित, पिथौरागढ़ के मनोज सिंह, चंपावत के तरुण बंसल, सितारगंज के आनंद नेगी, रुद्रपुर के भारत सिंह डांगी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!