Bageshwar: बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन, 46 शिकायतें हुई दर्ज, ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित दी गई जानकारी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Dec, 2024 11:59 AM

bageshwar multipurpose camp organized 46 complaints registered

बागेश्वरः जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास खंड कपकोट के राइंका कन्यालीकोट परिसर में विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। बिजली,पानी प्रधानमंत्री आवास,सिंचाई नहर,सड़क मार्ग को लेकर...

बागेश्वरः जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास खंड कपकोट के राइंका कन्यालीकोट परिसर में विधायक सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। बिजली,पानी प्रधानमंत्री आवास,सिंचाई नहर,सड़क मार्ग को लेकर सबसे अधिक समस्या व शिकायतें उजागर हुई। जिसे जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के तहत एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बहुउद्देशीय शिविर में कुल 46 समस्याएं व शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतें एवं समस्याओं का जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया गया।

ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित दी गई जानकारी
बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में आए व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन व दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत विभिन्न पेंशन के संबंध में 38 लोगों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। दो लाभार्थियों को कान की मशीन,एक को व्हीलचेयर एक लाभार्थी को छड़ी वितरित की गई। डेयरी विकास विभाग द्वारा 50 लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यान विभाग द्वारा 30 काश्तकारों को बीज,दवाई वितरित की गई। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा के दौरान घटित घटना में राहत एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। उद्योग विभाग द्वारा 29 व्यक्तियों को स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई।

बाल विकास विभाग द्वारा नंदा गौरा देवी,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की 78 लोगों की जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 60 पशुपालकों को दवाई वितरित की गई।श्रम विभाग 10 लोगों को श्रमिक कार्ड एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 25 लोगों को कौशल विकास को लेकर जानकारी प्रदान की। वहीं मत्स्य विभाग द्वारा 20,उरेड़ा विभाग द्वारा 25,ग्रामोद्योग 18,लीड बैंक 25,कृषि 25,वन विभाग द्वारा 70 लोगों को वनाग्नि व पर्यावण संरक्षण को लेकर जानकारी दी। आयुष विभाग द्वारा 114 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। 8 लोगों का प्रकृति परीक्षण भी किया गया। पूर्ति विभाग द्वारा 12 नए राशन कार्ड बनाने की औपचारिकता पूरी की।

सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे - विधायक
वहीं, इस मौके पर विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह क्षेत्र लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। पूरी प्रतिबद्धता के साथ अंतिम छोर के व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। विधायक ने सभी से मिलजुलकर विकास के कार्यों को गति देने का आवह्न किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सबको मिल जुलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

डीएम ने प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी तारतम्य के साथ अंत्योदय अवधारणा के तहत कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने शिविर में प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को सकारात्मकता के साथ एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतकर्ता को भी सूचित करने के निर्देश दिए।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!